हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान बोले- फूट डालना चाहती है भाजपा सरकार, पैदा करना चाहती है जातिवाद टकराव - भिवानी ताजा समाचार

संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर रविवार को किसानों ने स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका.

skm-protest-against-bjp-government-in-bhiwani
भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते किसान नेता

By

Published : Oct 24, 2021, 5:37 PM IST

भिवानी: संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर रविवार को किसानों ने स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान आपसी भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया. किसानों ने लोहारू (Loharu) में राज्य के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल (Jai Parkash Dalal) को शान्तिपूर्ण तरीके से काले झंडे दिखाए. इस दौरान किसानों ने सैकडों किसानों को हिरासत में लेने, डराने, धमकाने की पुलिस कार्यवाही की कड़ी निंदा की और सरकार को आगाह किया कि उसके इन ओच्छे हथकंडो से आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता.


किसान सभा (Kisan Sabha) के कामरेड ओमप्रकाश, युवा कल्याण संगठन् के कमल सिंह प्रधान, जाटू खाप (Jatu Khap) के कार्यवाहक प्रधान रोहताश पहलवान ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार व उसके नेता किसान आंदोलन की सुनाई करने की बजाए, उसमें फूट डालने व हिंसात्मक बनाने की कुचेष्ठा कर रहे हैं और जातिवादी टकराव पैदा करवाना चाह रहे हैं. इसलिए मोर्चा ने सूझ-बूझ के साथ किसी के घर पर आयोजित कार्यक्रम में ना जाकर अन्य सार्वजनिक जगह पर भाजपा नेताओं के शामिल होने के विरोध स्वरूप सरकार का पुतला फूंका है.

किसान भाजपा नेताओं का भिवानी आगमान का विरोध करते हैं, परन्तु किसानों द्वारा सम्मानित ठा. बीर सिंह जयंती के समारोह में कोई दखल देने का उदेश्य नहीं था. क्योंकि बीरसिंह सभी के सम्मानित नेता रहे हैं और सभी किसान मजदूर उनको आदर के साथ नमन करते हैं. इस दौरान चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. सरकार का पुतला जलाने के बाद सभी किसान बस व अन्य साधनों में बैठकर दिल्ली टिकरी बार्डर के लिए रवाना हो गए, जहां रविवार 24 अक्तूबर को लखीमपुर खीरी के शहीदों की अस्थि कलश यात्रा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें :संयुक्त किसान मोर्चा से निलंबित योगेंद्र यादव ने मानी गलती

संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी कमेटी ने घोषणा की है कि 26 अक्तूबर को जिला पर केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री को बर्खास्त करने व उसे गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा किसानों की वर्तमान समस्याओं मसलन डीएपी खाद संकट, बर्बाद फसलों का मुआवजा, खेतों व गांव में पानी निकासी व मंडी में बाजरा, मूंग, कपास व धान खरीद के मुद्दे भी जिला प्रशासन के सामने उठाए जाएंगे. इसके लिए किसान प्रात: 11 बजे हुडा पार्क में इकठ्ठे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details