कैंप में बच्चों को पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर और योगा के बारे में बताया गया. भिवानी: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग के आदेश पर सर्दी की छुट्टियों में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (skill development program in bhiwani schools) चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत जिले के ढ़ाणा लाड़नपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 5 दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कैंप में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर, योगा के साथ-साथ बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया.
प्राचार्य प्रवीण ठकराल ने बच्चों को प्रमाण पत्र दिए. कार्यक्रम के समापन पर भिवानी जिले के सुई गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण ठकराल ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की. उन्होंने बच्चों को ना केवल स्किल डेवेलपमेंट के प्रमाण पत्र दिए, बल्कि उन्हें अपना भविष्य मजबूत करने के टिप्स भी दिए. विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार व शिक्षा विभग द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी पारंगत हो सकेंगे.
पढ़ें:Haryana Education News: अधर में पड़ा चार लाख बच्चों का भविष्य, 20 सालों से स्कूलों को नहीं मिली मान्यता
इस मौके पर गांव सुई के राजकीय स्कूल के प्राचार्य प्रवीण ठकराल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी पारंगत बनते हैं. सरकार बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, ताकि जब वे अपनी पढ़ाई पूरी कर लें तो वे स्वयं के रोजगार भी स्थापित कर सकेंगे. इसी उद्देश्य के साथ स्कूलों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
पढ़ें:10th and 12th Annual Exam 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से मांगे परीक्षा केंद्र के ऑप्शन
इस मौके पर अध्यापिका रजनी व छात्रा अंकिता, वंशिका व नेहा ने बताया कि 5 दिवसीय स्किल डिवलेपमेंट कार्यक्रम में उन्हें विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम उनके लिए बहुत कारगर साबित होते हैं, क्योंकि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियां सीखने का भी मौका मिलता है.