हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 6 निजी अस्पतालों ने कोविड उपचार देने के लिए करवाया पंजीकरण - भिवानी निजी अस्पताल कोरोना पंजीकरण

भिवानी में छह प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना मरीजों के उपचार करने के लिए विभाग से पंजीकरण करवाया है. आने वाले समय में और जरूरत पड़ती है तो इनकी संख्या भी बढ़ा दी जाएगी.

bhiwani corona Hospital Registration
bhiwani corona Hospital Registration

By

Published : Apr 26, 2021, 11:00 PM IST

भिवानी:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते भिवानी जिले में छह प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना मरीजों के उपचार करने के लिए विभाग से पंजीकरण करवाया है. इन अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे.

वहीं एक मई से प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी और सब-सेंटर लेवल तक लगभग 200 टीकाकरण साइट बनाकर 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति को कोविन ऐप और आरोग्य सेतू ऐप पर अपना टीकाकरण की जगह का चयन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

भिवानी में 6 निजी अस्पतालों ने कोविड उपचार देने के लिए करवाया पंजीकरण

ये भी पढ़ें-रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है

सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि जिले में अभी तक ऑक्सीजन की कमी नहीं है. जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड करके समय पर मंगवा लिए जाते हैंं. भिवानी में अभी तक छह प्राइवेट अस्पतालों ने कोविड मरीज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है. आने वाले समय में और जरूरत पड़ती है तो इनकी संख्या भी बढ़ा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी के बाद जागी सरकार, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने निकले सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details