भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भिवानी पुलिस ने कमर कस ली है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 6 कम्पनी भिवानी पहुंच चुकी हैं. जिनकों हर नाके और चौराहों पर पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस बल ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया.
सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त
पुलिस की टीमें सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी हुई हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 6 कम्पनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अभी और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां मंगाई गई हैं.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भिवानी पहुंची अर्ध्दसैनिक बलों की 6 कंपनियां ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक्शन में पुलिस, नाका लगाकर वाहनों की हो रही जांच
चुनाव से पहले पुलिस की कार्रवाई
चुनाव प्रक्रिया के दौरान होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया जायेगा. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव से पहले ही पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, ड्रग्स और नकदी पकड़ी है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा चुनाव
बता दें कि प्रदेश में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 130 कंपनियों की निगरानी में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके अतिरिक्त हरियाणा पुलिस के जवान एवं गृह सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहेंगे. वहीं केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां आवंटित की गई हैं.
जानकारी के मुताबिक कंपनियों का जिलावार आवंटित कर दिया गया है. सोनीपत जिले में 10, रोहतक और फरीदाबाद में 9-9, जींद में 8, झज्जर, भिवानी, हिसार, सिरसा और नूंह में 7-7 तथा कैथल और पलवल जिले में 6-6 कंपनी की तैनाती की जाएगी.