भिवानी: दुनियाभर में आज रक्षा बंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Festival) धूमधाम से मनाया गया. इस बार कोरोना महामारी का असर रक्षाबंधन के त्योहार (Raksha Bandhan Festival in Corona) पर देखने को मिला. जिसके चलते जेलों में इस बार भी बहनें ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पाई. उन्होंने राखी बांधने की जगह अपने भाईयों को राखी भेंट की. इस दौरान बहनों ने अपने भाईयों से गैरकानूनी काम ना करने और हर बहन की रक्षा करने का वचन लिया.
यूं तो रक्षाबंधन को हर कोई अपने तरीके से, अपने हिसाब से मनाता है. पर जेल में बंद बंदियों के लिए सबसे अलग और विशेष होता है, क्योंकि यहां बहनों को नियमों की पालना करके ये पर्व मनाना पड़ता है. कोरोना महामारी इस बार राखी के त्योहार (Raksha Bandhan Festival in Corona) पर भारी पड़ी है. राखी बांधने की जगह बहन जेल में बंद भाईयों को राखी भेंट करके आई. जेल कर्मी अब इन राखियों को बंदियों को देंगे और वो खुद अपनी कलाई पर अपनी बहन के नाम की राखी बांधेंगे.