भिवानी: रविवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने लोहारू नकीपुर गांव में स्थित पहाड़ी माता के दरबार में मत्था टेका और देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि की मन्नत मांगी. इसके साथ ही तमांग पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए पहाड़ी माता के मंदिर में हाजिरी दी है.
भिवानी: पहली बार पहाड़ी माता मंदिर में पहुंचा कोई सीएम, सिक्किम के सीएम ने ऐसे मांगी मन्नत - sikkim
भिवानी पहुंचे सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पहाड़ी माता मंदिर के दर्शन किये. इस दौरान उनके साथ कई नेता मौजूद रहे.
तमांग ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पहाड़ी माता से आशीर्वाद मांगा था और सफलता मिलने पर माता के दरबार में हाजिरी देने की वचन दिया था. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पहाड़ी माता मंदिर में करीब साढ़े चार घंटे बिताए और अपने संकल्प के अनुसार श्री विग्रह में विराजित माता की प्रतिमा पर छत्र और चुनरी चढ़ाई.
उन्होंने सप्तचंडी यज्ञ भी करवाया और अपनी श्रद्धा के अनुसार दान दिया. उन्होंने माता मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों, ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ भी चर्चा की. तमांग ने बताया कि पहाड़ी माता के प्रति देशभर के लोगों की श्रद्धा है और माता के दरबार में आने का उन्हें जो सौभाग्य मिला उससे वे अभिभूत हैं.