हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उन्नाव दुष्कर्म कांडः पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए भिवानी की बेटियों ने ऐसे दिया समर्थन - भिवानी कॉलेज की छात्रा

उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राएं भी पीड़िता के समर्थन में उतरी हैं.

उन्नाव रेप पीड़ित के लिए आगे आई छात्राएं

By

Published : Aug 8, 2019, 4:53 PM IST

भिवानी: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देश में अलग-अलग जगहों से लोग सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर

एनएसयूआई छात्र संघ की प्रधान प्रियंका के नेतृत्व में चलाए गए इस हस्ताक्षर अभियान के तहत उन्नाव पीड़िता के लिए न्याय की मांग की गई. इस मौके पर छात्र नेता प्रियंका ने बताया कि उन्नाव की बेटी के समर्थन में मजबूती के साथ आगे आने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बाहर बोर्ड लगावाए गए हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी साइन किए गए बोर्ड की फोटोज शेयर की जा रही है.

टूटेगी सरकार की नींद!

उन्होंने कहा कि आज देशभर की लड़कियां भारी संख्या में उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इससे बीजेपी शासित यूपी सरकार की नींद टूटेगी और पीड़िता को न्याय मिलेगा.

ये है मामला
उन्नाव जिले के माखी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर जून 2017 में बंधक बनाकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने थाने में आरोपी विधायक के खिलाफ शिकायत दी थी लेकिन कार्रवाई करने की बात तो दूर पुलिस उसे टरकाती रही. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. फिलहाल मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details