भिवानीः आरटीआई द्वारा मांगी गई सूचनाओं को समय पर उपलब्ध नहीं कराए जाने के मामले में राज्य सूचना आयोग ने मौलिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से जवाब तलब किया है. मौलिक शिक्षा निदेशालय के एसपीआई को व्यक्तिगत तौर पर भी तलब किया गया है और 15 दिन के अंदर जानकारी मुहैया कराए जाने के भी कड़े निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, स्वास्थ्य, शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने मौलिक शिक्षा निदेशालय से शहर के ही चार निजी स्कूलों की मान्यता संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी. बृजपाल परमार ने बताया कि उन्होंने मौलिक शिक्षा निदेशालय में 10 दिसंबर 2018 को शहर के ही चार निजी स्कूलों की मान्यता संबंधी विभिन्न पहलुओं से जुड़ी जानकारी आरटीआई के जरिए मांगी थी. मगर मौलिक शिक्षा निदेशालय से निर्धारित समय अवधि के दौरान कोई जवाब नहीं आया.