भिवानी: कितलाना टोल टैक्स नाके पर धरनारत किसानों के समर्थन के लिए वीरवार को पूर्व सांसद श्रुति चौधरी पहुंचीं. इस दौरान श्रुति ने केंद्र सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया और कहा कि अंबानी के परिवार की शादी में तो प्रधानमंत्री दो-दो बार जाते हैं लेकिन उनसे 20 कदम दूरी पर बैठे किसानों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है.
ये भी पढ़ें- करनाल: राइस मिल व्यवसायी के घर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पूर्व सांसद ने कहा कि पीड़ा की बात है कि देश का किसान पिछले 40 दिन से कडkड़ाती ठंड में धरने पर बैठे हैं. हमारे प्रधानमंत्री अंबानी के परिवार में शादी समारोह में दो-दो बार जाते हैं. अडानी की फैक्ट्री लगती है तो प्रधानमंत्री गुजरात जाते हैं. लेकिन 20 कदम पर बैठे किसानों से बात करने के लिए प्रधानमंत्री के पास वक्त नहीं है. दुख की बात है कि धरनारत 60 किसानों की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि किसानों की बदौलत भाजपा सत्ता में आई. किसानों की वजह से उनका महत्व है.
ये भी पढ़ें- सोहना में पक्षियों की मौत को लेकर प्रशासन बेखबर, तीन कबूतरों की हुई मौत