भिवानी: हरियाणा सरकार ने किसानों, पशुपालकों और मच्छली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का लाभ अब महिलाएं भी उठा रही हैं. हरियाणा में महिलाएं भी मच्छली पालन के जरिए अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. इनमें से एक है भिवानी की महिला किसान विद्या देवी. विद्या देवी झींगा मच्छली पालन कर बाकी महिलाओं और किसानों के लिए मिसाल बनी हैं.
झींगा मछली पालन को लेकर डीसी नरेश नरवाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने झींगा पालन कर आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम बढ़ाया है. जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान ने बताया कि भिवानी में फिलहाल करीब 225 एकड़ में झींगा मच्छली पालन किया जा रहा है. पुरुषों के साथ महिलाएं भी झींगा पालन को अपनाकर लाखों रुपये कमा रही हैं.
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाकर लोगों को झींगा पालन के बारे में जागरूक किया जा रहा है. जिससे झींगा मच्छली पालन का दायरा बढ़ता जा रहा है. झींगा पालन खारे पानी में होता है, जो कि सिवानी व लोहारू क्षेत्र में सबसे अधिक है. विभाग द्वारा मछली पालन के लिए महिला व अनुसूचित जाति को 60 प्रतिशत, सामान्य वर्ग व पिछड़े वर्ग को 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है.