हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अखबार में खबर पढ़कर विद्या देवी बनी सफल मछली पालक, 20 लाख रुपये तक कमा रहीं सालाना

भिवानी में झींगा मछली पालन का व्यवसाय खूब फल फूल रहा है. किसानों का झींगा पालन के प्रति रुझान भी बढ़ रहा है. पुरुषों के अलावा अब महिलाएं भी झींगा मछली पालन कर अच्छी खासी कमाई कर रही हैं.

shrimp farming in bhiwani
shrimp farming in bhiwani

By

Published : Mar 9, 2023, 6:03 PM IST

महिला किसान विद्या देवी

भिवानी: हरियाणा सरकार ने किसानों, पशुपालकों और मच्छली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का लाभ अब महिलाएं भी उठा रही हैं. हरियाणा में महिलाएं भी मच्छली पालन के जरिए अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. इनमें से एक है भिवानी की महिला किसान विद्या देवी. विद्या देवी झींगा मच्छली पालन कर बाकी महिलाओं और किसानों के लिए मिसाल बनी हैं.

झींगा मछली पालन को लेकर डीसी नरेश नरवाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने झींगा पालन कर आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम बढ़ाया है. जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान ने बताया कि भिवानी में फिलहाल करीब 225 एकड़ में झींगा मच्छली पालन किया जा रहा है. पुरुषों के साथ महिलाएं भी झींगा पालन को अपनाकर लाखों रुपये कमा रही हैं.

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाकर लोगों को झींगा पालन के बारे में जागरूक किया जा रहा है. जिससे झींगा मच्छली पालन का दायरा बढ़ता जा रहा है. झींगा पालन खारे पानी में होता है, जो कि सिवानी व लोहारू क्षेत्र में सबसे अधिक है. विभाग द्वारा मछली पालन के लिए महिला व अनुसूचित जाति को 60 प्रतिशत, सामान्य वर्ग व पिछड़े वर्ग को 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है.

झींगा मछली पालन कर विद्या देवी सालाना 20 लाख रुपये तक कमा रही हैं.

वहीं महिला किसान विद्या देवी ने बताया कि उनके पति मुकेश कुमार ने एक दिन अखबार में झींगा मछली पालन के बारे में देखा. इसके बाद उन्होंने झींगा पालन का फैसला किया. मत्स्य विभाग के सहयोग से उन्होंने अपने पति के सहयोग से झींगा पालन का काम शुरू किया. अब वो अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. महिला किसान ने बताया कि साल 2022-23 से उन्होंने झींगा पालन शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- Women’s Day Special: हरियाणा की ये महिला किसान बन रही बाकी किसानों के लिए रोल मॉडल, लाखों में है आमदनी

महिला किसान विद्या देवी ने बताया कि आज वो सात लाख रुपये सालाना कमा रही हैं. विद्या ने बताया कि 4.5 क्विंटल मछली 400 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेची जाती हैं. एक साल में उन्हें 18 लाख रुपये की कुल आमदनी हुई. जिसमें से 11 लाख रुपये झींगा पालन पर खर्च हुआ. इस प्रकार सात लाख रुपये की उन्हें सालाना आमदनी हुई है. विद्या ने बताया कि आज झींगा पालन उसके लिए अच्छा व सहीं व्यवसाय साबित हो रहा है. विद्या आज एक सफल मछली पालक की श्रेणी में शामिल हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details