भिवानी: हरियाणा के भिवानी से श्रमिक ट्रेन को बिहार के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन में 1200 प्रवासियों को बिहार के पूर्णिया सहित 8 जिलों के लिए रवाना किया गया. सुबह 11.30 बजे श्रमिक ट्रेन बिहार के लिए चली.
बता दें कि श्रमिक एक्सप्रेस 22 घंटे की यात्रा के बाद बिहार के पूर्णिया जिले पहुंचेगी. भिवानी और दादरी जिले के 1200 मजदूरों को इस ट्रेन के जरिए बिहार भेजा गया है. ये सभी 1200 मजदूर बिहार के रहने वाले थे जो लॉकडाउन के बाद हरियाणा में फंस गए थे. इनमें से 500 मजदूर भिवानी और 700 दादरी में फंसे थे.
भिवानी से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना हुई श्रमिक ट्रेन भिवानी के उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि 1200 मजदूरों को बिहार के पूर्णिया भेजा गया है, जो पूर्णिया के साथ लगते लगभग 8 जिलों के निवासी हैं. इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन में सैनिटाइज करके बैठाया गया. इन मजदूरों को रास्ते के लिए फूड पैकेट, पानी की बोतल और सैनिटाइज भी दिया गया. वहीं ट्रेन के टिकट भी नि:शुल्क सरकार की तरफ से मुहैया करवाए गए थे.
ये भी पढ़िए:उद्योगपतियों ने की ESI फंड से सैलरी देने और 6 महीने बिजली फिक्स चार्ज माफ करने की मांग
वहीं ट्रेन से जा रहे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी. उन्होंने कहा कि वो काफी दिनों से परेशान चल रहे थे, लेकिन अब सरकार ने उन्हें घर भेजने का काम किया है. जिससे वो बेहद खुश हैं.