हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गंदगी के ढेर से भिवानी के लोग परेशान, रोष प्रदर्शन करते हुए उठाई ये मांग - मार्केट

सोमवार को भिवानी में दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने आला अधिकारियों से मार्केट की समस्या को हल करने की मांग की है.

गंदगी के ढेर

By

Published : Aug 5, 2019, 5:04 PM IST

भिवानीः शहर की भगत सिंह मार्केट चौक पर पिछले काफी समय से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. कूड़े के कारण आस-पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. यहीं नहीं कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान छोड़ने को भी मजबूर हो रहे हैं. शिकायत के बाद भी जब समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ तो दुकानदारों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया.

गंदगी के ढेर से भिवानी के लोग परेशान

'गंदगी के ढेर में घूमते हैं आवारा पशु'
भगत सिंह मार्केट के दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि मार्केट के चौक पर काफी लंबे समय से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और इस ढेर में आवारा पशु घूमते रहते हैं. उन्होंने कहा कि इससे आने जाने वाले लोगों को भी जानमाल का खतरा बना रहता है और कूड़े के बदबू के कारण ग्राहक भी उनकी दुकानों पर नहीं आते हैं.

दुकानदारों की मांग
दुकानदार ने बताया कि आला अधिकारी शिकायत के बावजूद अनदेखी कर रहे हैं. जिससे इलाके के लोगों में काफी रोष है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सभी दुकानदारों ने प्रदर्शन कर सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके क्षेत्र में गंदगी के अंबार को हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details