भिवानी: छोटी काशी कही जाने वाली भिवानी में शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शिवभक्त शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. सावन के इस पावन महीने में शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री और गौमुखी से कांवड़ लाते हैं. भक्तों का कहना है कि शिव उनकी मुरादें पूरी करते हैं. उन्होंने देश में अमन और शांति की कामना की है.
भिवानी: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी छोटी काशी, सुबह से लगी है लंबी कतारें - shivaratri celebration
छोटी काशी कही जाने वाली भिवानी में सुबह ही बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रही है. मंदिरों में सुबह से ही लंबी कतार लगी है. लोग हरिद्वार, गंगोत्री और गौमुख से लाई कांवड़ शिव मंदिरों मे चढ़ाई जा रही हैं.
प्रसिद्ध जोगीवाला शिव मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि भगवान शिव की अराधना करने से मनोकामना पूरी होती है. सावन के महीने में कांवड़ लाने से भगवान प्रसन्न होते हैं. भारत में काशी के बाद भिवानी-महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा कांवड़ चढ़ाई जाती हैं.
सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लम्बी लम्बी लाइनें लगी हुई हैं. लोगों को गंगाजल के लिए जल को भी बचाना चाहिए. वहीं श्रृद्धालुओं ने भी देश में शांति के लिए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया. महंत जी ने कहा कि शिव आदि-अनादि हैं उनकी कृपा सब पर समान रूप से होती है.