भिवानी: हरियाणा में भिवानी के बडेसरा गांव में सरपंच चुनाव की रंजिश को लेकर 16 नवंबर को धड़ाधड़ गोलियां दागकर महेंद्र के हत्यारे शार्प शूटर (Bhiwani sharp shooter manoj) मनोज उर्फ गजू को CIA-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस खूनी संघर्ष में अब तक 6 लोगों की हत्या हो चुकी है. दरअसल मामला भिवानी के बडेसरा गांव का है जहां सरपंच (Election enmity case in Badesara) के चुनाव को लेकर साल-2017 से खूनी संघर्ष चलता आ रहा है.
उस समय की सरपंच सुदेश की 10वीं कक्षा की मार्कशीट RTI (right to information) के तहत फर्जी मिली थी. जिसके बाद सरपंच सुदेश और उसके पति बबलू को जेल हो गई थी. इसके बाद आरटीआई लगाने वाले बलजीत और बबलू गुट में खूनी संघर्ष शुरू हो गया था. शुरूआत में बलजीत समेत उसके गुट के एक-एक कर चार साल में पांच लोगों को मौत के घाट उतारा गया. साल 2017 में बलजीत और उसके चाचा भल्ले तथा ताऊ महेन्द्र की हत्या भी की गई थी.
उसके बाद फिर बलजीत गुट के ही पूर्व सरपंच पवन को साल-2019 में गोली मारकर मौत के घाट उतारा. साल 2020 में बलजीत के ताऊ के घर के बाहर गोली मार कर हत्या की. अब बलजीत गुट ने 16 नवंबर को बबलू गुट के महेंद्र और अजीत को भी निशाना बनाया . जिसमें महेन्द्र की मौत हो चुकी है और अजीत का उपचार चल रहा है. अब तक दोनों गुटों के 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.