भिवानी: कृषि एवं पशुपालन को बढ़ावा देने वाली सरकार का साथ भिवानी के उत्तम नगर का शमशेर बखूबी निभा रहा है. शमशेर के पास मुर्रा नस्ल का बेहतरीन झोटा है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये लग चुकी है.
हाल ही में करनाल में आयोजित हुई 37वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में शमशेर के झोटे ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मुर्रा नस्ल के झोटे के मालिक शमशेर ने बताया कि उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर अपने घर में मुर्रा नस्ल का झोटा तैयार किया.
उन्होंने बताया कि इसको करनाल में 13 से 15 मार्च तक आयोजित पशुधन प्रदर्शनी में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से पशुपालक अपने झोटे को लेकर पहुंचे थे. इस प्रतिस्पर्धा में उसका झोटा विराट प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर आया है.