हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शमशेर सिंह झोटे ने करनाल में आयोजित पशु प्रदर्शनी में जीता तीसरा स्थान - bhiwani cattle department

भिवानी के रहने वाले शमशेर सिंह के झोटे ने करनाल में आयोजित पशु प्रदर्शनी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शमशेर की मेहनत के कारण आज इस झोटे की कीमत 25 लाख रुपये तक लगी चुकी है.

shamsher singh bull won third prize in cattle competition in karnal
shamsher singh bull won third prize in cattle competition in karnal

By

Published : Mar 16, 2020, 4:24 PM IST

भिवानी: कृषि एवं पशुपालन को बढ़ावा देने वाली सरकार का साथ भिवानी के उत्तम नगर का शमशेर बखूबी निभा रहा है. शमशेर के पास मुर्रा नस्ल का बेहतरीन झोटा है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये लग चुकी है.

हाल ही में करनाल में आयोजित हुई 37वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में शमशेर के झोटे ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मुर्रा नस्ल के झोटे के मालिक शमशेर ने बताया कि उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर अपने घर में मुर्रा नस्ल का झोटा तैयार किया.

इस झोटे ने करनाल में आयोजित पशुधन प्रदर्शनी में जीता तीसरा स्थान, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि इसको करनाल में 13 से 15 मार्च तक आयोजित पशुधन प्रदर्शनी में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से पशुपालक अपने झोटे को लेकर पहुंचे थे. इस प्रतिस्पर्धा में उसका झोटा विराट प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर आया है.

ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा

उन्होंने कहा कि तीसरे स्थान पर आने पर विभाग की तरफ से 11 हजार रुपये की नकद राशि पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया है. शमशेर ने बताया कि उसके झोटे की प्रदर्शनी में कीमत 25 लाख तक लग चुकी है, लेकिन वो अभी अपने छोटे को नहीं बेचेंगे.

इस बारे में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक जय सिंह घनघस ने बताया कि शमशेर जांगड़ा के इस झोटे ने करनाल में 13 से 15 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा झोटा प्रदर्शनी में भाग लिया था. इस दौरान शमशेर का झोटा राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details