भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ (Bhiwani BJP MLA Ghanshyam Saraf) ने शहर की क्षतिग्रस्त सीवरेज सिस्टम वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. विधायक सर्राफ ने पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइनों को दुरुस्त करने के लिए कम्पनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उक्त कार्य के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित करने को कहा. साथ ही कहा कि अगर निजी कम्पनी के अधिकारी इस मामले में कोई ढिलाई या कोताही बरतते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए.
इस मामले में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. इस दौरान उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ को भी नालों व सीवरों की नियमित सफाई कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के सामने सीवरेज व पीने के पानी की कोई समस्या न रहे. वे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए. गुरुवार को विधायक घनश्याम सर्राफ पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर हालवास गेट पहुंचे.
वहां पर कई दिनों से सीवरेज की लाइन क्षतिग्रस्त है. जिसकी वजह से आए दिन सड़क पर गड्ढा बन जाता है. हालांकि पब्लिक हेल्थ ने वहां पर सीवर के पानी की निकासी के लिए पम्पसेट लगाए हुए है, लेकिन वहां पर समस्या बरकरार है. बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने अधिकारियों से उक्त समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए. इस समस्या से लोगों को अच्छी खासी समस्या बनी हुई है.