हरियाणा

haryana

भिवानी की बाहरी कॉलोनियों में पेयजल और सीवरेज व्यवस्था होगी बहाल, नप और अधिकारियों ने तैयार किया रोड मैप

By

Published : May 25, 2023, 9:12 PM IST

भिवानी शहर की बाहरी कॉलोनियों में भी लोगों को सीवरेज (Sewerage problem in Bhiwani) और पेयजल की बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी. इसको लेकर नप और पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने मंथन कर रोड मैप तैयार किया है.

Sewerage problem in Bhiwani
भिवानी की बाहरी कॉलोनियों में पेयजल और सीवरेज व्यवस्था होगी बहाल

भिवानी: वीरवार को भिवानी नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता जयसिंह व अन्य तकनीकी अधिकारी व पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता सुनील रंगा व अन्य अधिकारियों ने शहर की बाहरी कॉलोनियों में सीवरेज-पानी की व्यवस्था बनाने को लेकर चर्चा की. भिवानी नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह की अगुवाई में शहर की बाहरी कॉलोनियों में पेयजल व सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा नई पाइप डालने की योजना का रोड मैप तैयार किया गया.

इस दौरान शहर की विभिन्न कॉलोनियों से होकर गुजर रहे ओपन नालों की जगह पाइप लाइन डालने की योजना पर भी चर्चा हुई. उक्त नालों की जगह पाइप लाइन डालने की प्रक्रिया बारिश का सीजन खत्म होने के बाद शुरू करवाने पर सहमति बनी है. दोनों विभागों के तकनीकी अधिकारियों की बैठक करीब दो घंटे तक चली. नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने शहर की सीवरेज व्यवस्था को और मजबूत बनाए जाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

पढ़ें :भिवानी में बरसात के कारण जलभराव, लोगों ने कहा, सीवरेज की सफाई न होने से जलमग्न हुआ शहर

उन्होंने बताया कि अनेक जगहों पर सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. इनके अलावा कई जगहों पर पेयजल पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है. गली व मोहल्लों के अंतिम छोर पर पर्याप्त पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. इस पर नगरपरिषद के अधिकारियों व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों के बीच योजनाओं पर चर्चा हुई.

बैठक में शहर की बाहरी कॉलोनी देवनगर, डॉबर कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, पिपली वाली जोहड़ी, सूर्य नगर आदि बाहरी कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से देने के लिए इन इलाकों में बुस्टर बनाए जाने की जरूरत है. कई गली व क्षेत्रों में नई पाइप लाइन डाली जानी है. इसी तरह उक्त कॉलोनियों की सीवरेज व्यवस्था भी कायम की जाए. इन कॉलोनियों में सीवरेज लाइन डलवाकर पानी की निकासी की सही व्यवस्था बनाए जाने पर भी मंथन किया गया.

पढ़ें :नूंह के मुख्य मार्ग पर फैला सीवरेज का पानी: राहगीर परेशान, रेहड़ी-ठेले वालों का रोजगार ठप

इनके अलावा शहर के भीतरी इलाकों में जहां सीवरेज व पानी की समस्या है. वहां की समस्याओं के स्थाई निराकरण की योजना पर भी चर्चा की गई. बैठक में जिन इलाकों से नगरपरिषद के नाले निकल रहे हैं. उन नालों की जगह पाइप लाइन डाले जाने की योजना है. हालांकि इस योजना का खाका तो तैयार कर लिया गया है. लेकिन इसे अंतिम रूप भिवानी में बारिश का सीजन बीतने के बाद ही दिया जाएगा.

नप चेयरपर्सन भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज पब्लिक हेल्थ व नप के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी. बैठक में भिवानी की बाहरी कॉलोनियों में बुस्टर व सीवरेज लाइन डलवाने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही शहर में नप के जितने भी खुले नाले हैं. उनकी जगह पाइप लाइन डाले जाने पर विचार विमर्श हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details