भिवानी: वीरवार को भिवानी नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता जयसिंह व अन्य तकनीकी अधिकारी व पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता सुनील रंगा व अन्य अधिकारियों ने शहर की बाहरी कॉलोनियों में सीवरेज-पानी की व्यवस्था बनाने को लेकर चर्चा की. भिवानी नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह की अगुवाई में शहर की बाहरी कॉलोनियों में पेयजल व सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा नई पाइप डालने की योजना का रोड मैप तैयार किया गया.
इस दौरान शहर की विभिन्न कॉलोनियों से होकर गुजर रहे ओपन नालों की जगह पाइप लाइन डालने की योजना पर भी चर्चा हुई. उक्त नालों की जगह पाइप लाइन डालने की प्रक्रिया बारिश का सीजन खत्म होने के बाद शुरू करवाने पर सहमति बनी है. दोनों विभागों के तकनीकी अधिकारियों की बैठक करीब दो घंटे तक चली. नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने शहर की सीवरेज व्यवस्था को और मजबूत बनाए जाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.
पढ़ें :भिवानी में बरसात के कारण जलभराव, लोगों ने कहा, सीवरेज की सफाई न होने से जलमग्न हुआ शहर
उन्होंने बताया कि अनेक जगहों पर सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. इनके अलावा कई जगहों पर पेयजल पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है. गली व मोहल्लों के अंतिम छोर पर पर्याप्त पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. इस पर नगरपरिषद के अधिकारियों व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों के बीच योजनाओं पर चर्चा हुई.