भिवानी:जिले के पीपली वाली जोहड़ी मार्ग स्थित सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण गली (sewerage overflow problem in bhiwani) में गंदा पानी भर गया है. जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. सीवरेज का गंदा पानी सड़कों और नालियों में जमा होने के कारण बस्ती के लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इस समस्या का हल किया जाए, ताकि बीमारियों से स्थानीय लोग बच सकें.
दरअसल, भिवानी के पीपली वाली जोहड़ी मार्ग इलाके के लोग कई दिनों से सीवरेज के ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये हो गया है कि सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुसने लगा है. गंदे पानी को रोकने के लिए लोगों ने सीवरेज के ढक्कन पर बोरियां लगाई हैं ताकि पानी को कुछ हद तक रोका जा सके. क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ व उपायुक्त आरएस ढिल्लो संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उपायुक्त ने अधिकारियों को फटकार लगाई और लोगों को आश्वासन दिया कि सात फरवरी तक वे खुद और अधिकारियों के साथ समस्या का क्या हल करेंगे.