हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथ - sewerage overflow problem in bhiwani

भिवानी के पीपली वाली जोहड़ी मार्ग इलाके के लोग कई दिनों से सीवरेज (sewerage overflow problem in bhiwani) के ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये हो गया है कि सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुसने लगा है. गंदे पानी के कारण बीमारियां फैलने का डर भी बढ़ गया है.

sewerage overflow problem in bhiwani
sewerage overflow problem in bhiwani

By

Published : Jan 24, 2022, 7:37 PM IST

भिवानी:जिले के पीपली वाली जोहड़ी मार्ग स्थित सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण गली (sewerage overflow problem in bhiwani) में गंदा पानी भर गया है. जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. सीवरेज का गंदा पानी सड़कों और नालियों में जमा होने के कारण बस्ती के लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इस समस्या का हल किया जाए, ताकि बीमारियों से स्थानीय लोग बच सकें.

दरअसल, भिवानी के पीपली वाली जोहड़ी मार्ग इलाके के लोग कई दिनों से सीवरेज के ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये हो गया है कि सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुसने लगा है. गंदे पानी को रोकने के लिए लोगों ने सीवरेज के ढक्कन पर बोरियां लगाई हैं ताकि पानी को कुछ हद तक रोका जा सके. क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ व उपायुक्त आरएस ढिल्लो संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उपायुक्त ने अधिकारियों को फटकार लगाई और लोगों को आश्वासन दिया कि सात फरवरी तक वे खुद और अधिकारियों के साथ समस्या का क्या हल करेंगे.

ये पढ़ें -भिवानी की रूद्रा कॉलोनी में सीवरेज की समस्या, लोगों ने गंदे पानी में खड़े होकर किया प्रदर्शन

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि करीब तीन वर्षों से यहां सीवरेज ओवरफ्लो के चलते उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित विभाग को कई बार सूचना भी दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गयी. प्रशासन जल्द से जल्द सीवरेज की इस समस्या को सही करे, ताकि लोग बीमारियों से बच सकें. वहीं लोगों ने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर प्रशासन और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details