हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के गांव लोहारी जाटु की गलियों में भरा गंदा पानी - swachhta abhiyan in bhiwani

भिवानी जिले के गांव लोहारी जाटु में इस समय ग्रामीण कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. गांव की कई गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

भिवानी में सफाई व्यवस्था
भिवानी में सफाई व्यवस्था

By

Published : Mar 7, 2020, 9:39 AM IST

भिवानी: गांव लोहारी जाटु के ब्राह्मणों की गली में गंदा पानी भरने से ग्रामीणों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गली के निर्माण के लिए अनेक बार विधायक विशंभर वाल्मिकी, बीडीओ को सूचित किया गया है.

अनेक बार सरपंच से भी गली निर्माण को लेकर बातचीत की गई, लेकिन अभी तक कोरे आश्वासन के अलावा कुछ काम नहीं हुआ. जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि गली में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण सारा पानी गली में भरा हुआ है.

गांव लोहारी जाटु की गलियों में भरा गंदा पानी, देखें वीडियो

विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों और आम लोगों का यहां से निकलना दूभर हो गया है. गंदे पानी से बचने के लिए ईंटे लगाई हुई हैं, लेकिन उससे फिसलकर गंदे पानी में गिरने और चोटिल होने का भय रहता है.

ये भी पढ़ें-बारिश में 'स्विमिंग पूल' बना राज्य भंडारण का गोदाम, विभाग की लापरवाही आई सामने

'बीमारी पैदा होने का बना रहता है डर'

ग्रामीणों ने बताया कि लोगों के यहां से गुजरते समय कोई वाहन आ जाए तो गंदे पानी के छीटे लगने से कपड़े खराब हो रहे हैं. ग्रामीण नवीन कुमार ने बताया कि पानी में दुर्गंध आती है, जिसके कारण यहां भयानक बीमारी पैदा होने का खतरा बना हुआ है.

कब होगा समस्या का समाधान?

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय में तो ये पानी घरों में भी आ जाता है. उन्होंने सरकार व संबंधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द गली का निर्माण करवाया जाए और समस्या का समाधान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details