भिवानी: गांव लोहारी जाटु के ब्राह्मणों की गली में गंदा पानी भरने से ग्रामीणों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गली के निर्माण के लिए अनेक बार विधायक विशंभर वाल्मिकी, बीडीओ को सूचित किया गया है.
अनेक बार सरपंच से भी गली निर्माण को लेकर बातचीत की गई, लेकिन अभी तक कोरे आश्वासन के अलावा कुछ काम नहीं हुआ. जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि गली में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण सारा पानी गली में भरा हुआ है.
विद्यार्थियों को हो रही परेशानी
स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों और आम लोगों का यहां से निकलना दूभर हो गया है. गंदे पानी से बचने के लिए ईंटे लगाई हुई हैं, लेकिन उससे फिसलकर गंदे पानी में गिरने और चोटिल होने का भय रहता है.