हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: पेयजल की पाइपलाइन में मिला सीवरेज का पानी - भिवानी गंदा पीने का पानी

भिवानी की एमसी कॉलोनी में कुछ दिनों पहले ही नई सीवरेज लाइन डाली गई थी, जिसकी वजह से सड़के तो टूटी ही. वहीं पेयजल की लाइन में भी सीवरेज का पानी मिक्स होकर आने लगा. इसको लेकर क्षेत्रवासियों में खासा रोष है.

sewage line mix with main line of water in bhiwani
सीवरेज से मिली पेयजल की लाइन, घरों में आ रहा गंदा पानी

By

Published : Aug 1, 2020, 2:37 PM IST

भिवानी:एमसी कॉलोनी के निवासी पिछले कुछ दिनों से सीवर लाइन की वजह से खासे परेशान हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो सीवर लाइन की वजह से उनके घरों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. जिससे उन्हें बीमारियां फैलने का भय सता रहा है.

बता दें कि भिवानी की एमसी कॉलोनी में कुछ दिनों पहले ही नई सीवरेज लाइन डाली गई थी, जिसकी वजह से सड़के तो टूटी ही. वहीं पेयजल की लाइन में भी सीवरेज का पानी मिक्स होकर आने लगा. इसको लेकर क्षेत्रवासियों में खासा रोष है.

सीवरेज से मिली पेयजल की लाइन, घरों में आ रहा गंदा पानी

स्थानीय नागरिक एसके शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां सीवरेज की लाइन डाली गई थी, जिसकी वजह से सड़के टूटने के साथ ही मेन पानी की लाइन में भी लीकेज हो गया. जिससे अब पेयजल के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आने लगा है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़िए:'रबी की खराब हुई फसल के लिए 4 जिलों के किसानों को मिलेगा 30 करोड़ का मुआवजा'

उन्होंने कहा कि लगातार वो इस बारे में अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वो लोग मजबूरन लड़क पर उतर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details