भिवानी: जिला में बुधवार को कोरोना के सात नए ममाले सामने आए हैं, जबकि चार केस ठीक हुए हैं. अब तक जिले में कुल 806 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, इनमें से 761 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 39 एक्टिव केस हैं. बुधवार को जिला से 500 सैम्पल लिए गए.
किन क्षेत्रों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव केस
सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिला में बुधवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं. इन केसों में एक 34 वर्षीय महिला है, जो कि गृहिणी है. वह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है. एक गांव धनाना से 27 वर्षीय व्यक्ति है जो कि गुरुग्राम में कापसहेड़ा बॉर्डर पर कम्पनी में प्राईवेट जॉब करता है. वह दो अगस्त को अपने घर आया था.
एक मरीज हनुमान ढ़ाणी से 34 वर्षीय व्यक्ति है जो कि ग्रेटर नोएडा में किसी कम्पनी में कार्य करता है. वह एक अगस्त को भिवानी आया था. वह कम्पनी में अपने साथी वर्कर जो कि कोरोना पॉजिटिव है, के सम्पर्क में आया है. एक गांव झांझड़ा टोडा से 45 वर्षीय महिला है, जो कि गृहिणी है. उसकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
एक मरीज गिरिराज कॉलोनी से 47 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि प्राईवेट इलैक्ट्रिक का कार्य करता है. वह इलैक्ट्रिक का सामान खरीदने दिल्ली गया था. एक केस मरीज विद्या नगर भिवानी से 26 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि गांव संगरोली जिला कैथल का है. वह तीन अगस्त को केवल एक घंटे के लिए ही भिवानी आया था और अपने किसी भी रिश्तेदार से नहीं मिला तथा एक मरीज लक्ष्मी नगर दादरी गेट से 14 वर्षीय लडक़ा है, जो कि विद्यार्थी है. वह अपने पिता जो कि पहले से कोरोना पॉजिटिव है, के सम्पर्क में आया है.