हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: खेत में पानी देने गए मालिक की निर्मम हत्या, नौकर पर लगा मर्डर का आरोप - भिवानी नौकर मालिक खून खेत

नौकर के साथ खेतों में पानी देने गए मोहित की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने नौकर पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी नौकर भी वारदात के बाद से फरार है.

Servant murder owner bhiwani
खेतों में पानी देने गए युवक की निर्मम हत्या, साथ गए नौकर पर आरोप

By

Published : May 25, 2021, 7:44 PM IST

Updated : May 25, 2021, 9:47 PM IST

भिवानी:भिवानी से नौकर द्वारा मालिक की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नौकर ने वारदात तिगड़ाना गांव के खेतों में अंजाम दी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसटमोर्टम के लिए भेजा है. साथ ही आरोपी नौकर की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मोहित अपने नौकर 24 वर्षीय अंकित के साथ सुबह 6 बजे खेतों में पानी लगाने आया था. मोहित के पिता सुबह 10 बजे दोनों को खाना देकर अपनी दवा लेने घर लौट आए थे. दवा लेने के बाद जब वो दोबारा खेतों पर गए तो उन्होंने देखा कि मोहित मृत पड़ा था और उसके सिर से खून बह रहा था, जबकि नौकर अंकित फरार था.

खेतों में पानी देने गए युवक की निर्मम हत्या, साथ गए नौकर पर आरोप

मोहित के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद डीएसपी वीरेंद्र सिंह और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों के मुताबिक नौकर ने ही उनके बेटे को मौत के घाट उतारा है. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी अंकित की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़िए:मालिक की हत्या करने वाला नौकर गिरफ्तार, कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

मोहित की हत्या अंकित ने क्यों की इसका राज किसा को पता नहीं है, क्योंकि अंकित एक साल से मोहित के साथ खेतों में काम कर रहा था और कभी दोनों के बीच विवाद नहीं हुआ था.

Last Updated : May 25, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details