हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वरिष्ठ रंगकर्मी कौशल भारद्वाज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया गया सम्मानित - bhiwanin news

प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी कौशल भारद्वाज को पिछले 38 वर्षों में क्षेत्रीय स्तर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के उत्थान के लिए वर्ष 2020-21 के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

रंगकर्मी कौशल भारद्वाज को सम्मानित करते
रंगकर्मी कौशल भारद्वाज को सम्मानित करते

By

Published : Feb 10, 2021, 4:37 PM IST

भिवानी: प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी कौशल भारद्वाज को पिछले 38 वर्षों में क्षेत्रीय स्तर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के उत्थान के लिए व हिंदी रंगमंच को नई ऊंचाइयां देने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान रंगकर्मी कौशल भारद्वाज को चंडीगढ़ स्थित पंजाब कला भवन चंडीगढ़ के अजमेर ओलक थियेटर फेस्टिवल के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी व जानी-मानी हस्तियों द्वारा प्रदान किया गया.

अवार्ड कार्यक्रम में रंगकर्मी केवल धारीवाल को भी विशेष सम्मान दिया गया. इस अवसर पर रिटायर्ड आईएएस फतेह सिंह डागर, नरेंद्र बागनवाला, रंगकर्मी सोनू रोजिया, पुलकित आर्य, कृष्ण, कश्मीर, अपूर्व, अजय, अंकित जांगड़ा, साहिल, रोहित, अरुण, शीतल, विशाल, नवीन, रितु, सूरज समेत कई जाने-माने रंगकर्मी मौजूद रहे. रंगकर्मी कौशल भारद्वाज हरियाणा में रंगमंच के एक ऐसे हस्ताक्षर हैं, जिन्होंने स्वयं रंगमंच पर अभिनय के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं और साथ-साथ में अपनी कला को सीमित न रखते हुए उन्होंने प्रदेश व देश को रंगमंच के कई युवा हस्ताक्षर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:भिवानी में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, अब तक 4,555 लोगों का हुआ टीकाकरण

कौशल भारद्वाज के सानिध्य में ही रंगमंच पर रंगकर्मी प्रोफेसर श्याम वशिष्ठ, रंगकर्मी अनिल बजाज, रंगकर्मी सुनील चिटकारा, संजय दुआ, रंगकर्मी मुकेश वत्स, रंगकर्मी शीतल, रंगकर्मी रुपेश शर्मा, रंगकर्मी अवनीश शर्मा, जैसे सैकड़ों युवा रंगमंच व इनमें से कुछ हिंदी व अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी भिवानी व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details