भिवानी: शुक्रवार को कस्बा बवानीखेड़ा के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्राओं को कम दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे सैनेटरी पैड योजना को फिर से चालू करवाने की कोसिस की जाएगी. इसके लिए जल्द ही प्रदेश सरकार को पत्र लिखा जाएगा, जिससे छात्राओं को इस योजना का लगातार फायदा मिलता रहे.
सुमन बेदी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि यह योजना पिछले कुछ दिनों से ठप्प पड़ी है. योजना के ठप्प होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी इस बारे में जानकारी ली जाएगी. जिससे छात्राओं के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़े.
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सुमन बेदी ने पेयजल की टंकी में जमा गंदगी के बारे में सफाई कर्मचारियों को लताड़ लगाई और उन्हें निर्देश जारी किए कि जल्द ही टंकी की सफाई को सुचारु रुप से की जाए. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान नागरिक अस्पताल के बैडों की भी हालत अच्छी नहीं थी.
इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टरों की भी कमी भी पाई गई और महिलाओं के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था भी नहीं पाई गई. इसके अलावा अस्पताल के भवन का कुछ हिस्सा भी जर्जर अवस्था में पाया गया. उन्होंने बताया कि इस बारे में जल्द ही प्रदेश सरकार को पत्र लिखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे प्रदेश में लिंगानुपात में भी काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भी काफी गंभीर है. साथ ही महिला आयोग ने पिछले दिनों प्रदेश सरकार से हरियाणा पुलिस में महिलाओं की भर्ती करने की मांग उठाई थी. इसी आधार पर प्रदेश सरकार ने वूमैन बटालियन के गठन करने की भी घोषणा की है.