भिवानी:दिनों-दिन बढ़ रहे डिजिटल लेन-देन के साथ ही साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हो रही है. झारखंड, उत्तर प्रदेश, गंगानगर, नूंह आदि स्थानों से अनेक साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों से संपर्क कर उन्हें झांसा देकर उनकी निजी जानकारी हासिल कर उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पहल की है. इसी कड़ी में गुरुग्राम अपराध शाखा की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजश्री के निर्देशन में भिवानी में साइबर क्राइम रोकने को लेकर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वैश्य महाविद्यालय भिवानी में हुई इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में दक्षिण हरियाणा के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
अपराध शाखा गुरुग्राम की महानिरीक्षक डॉ. राजश्री ने साइबर जागरूकता अभियान के दौरान कहा कि बदलते समय में मोबाइल की उपयोगिता बढ़ी है. अब अधिकांश कार्य कार्य ऑनलाइन किए जाने लगे हैं. जिसके कारण साइबर टेररिज्म शब्द उभकर कर आया है, क्योंकि अब सीधी लड़ाई नहीं है बल्कि ऑनलाइन माध्यम से लड़ाई लड़ी जाने लगी है.
पढ़ें:पहलवान नैना कैनवाल राजस्थान पुलिस से सस्पेंड, हरियाणा पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में किया था गिरफ्तार
इसमें कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग मोबाइल के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल व अन्य व्यक्तिगत सूचनाएं लिंक भेजकर या स्पैम ई-मेल के माध्यम से ले लेते हैं और बैंक खाते से रुपए निकाल लेते हैं. इतना ही नहीं निजी जानकारी और फोटोग्राफ हासिल करने के बाद साइबर अपराधी इन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेल भी करते हैं.