भिवानी:जन वितरण प्रणाली में अनियमितता पाए जाने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अगस्त में तीन राशन डिपो धारकों की प्रतिभूति राशि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) जब्त कर ली. इस संबंध में जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सरकारी दरों पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए जिले में कुल 458 दुकाने संचालित हैं. जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 362 और शहरी क्षेत्र में 96 सरकारी दुकानें हैं.
उपायुक्त अजय कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा राशन की सरकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं में संलिप्त पाए जाने पर विभाग द्वारा तीन डिपो धारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी प्रतिभूति राशि जब्त की गई है.