भिवानी: शहर के सेक्टर 13 व 23 की सड़क और आउटर रिंग रोड पिछले कई सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क में शुरू से लेकर अंत तक गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. सेक्टरवासियों के मुताबिक पिछले साल दशहरे के अवसर पर सेक्टर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव ने मंच से दोनों सेक्टरों की सड़कों को बनवाने की घोषणा की थी कि 2 महीने में सेक्टर की सभी सड़कों को बना दिया जाएगा.
विधायक जी के कहने पर सड़कें तो बनी लेकिन पूरी नहीं मतलब सड़क का काम बीच में अधूरा छोड़ दिया गया. वहीं सड़कों का निर्माण पूरा नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों का कहना है संचार कॉलोनी वाली सड़क जो कि सेक्टर की मुख्य सड़क है, उसमें शुरू से लेकर अंत तक गड्डे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:दुरुस्त होगी हरियाणा की मतदाता सूची, घर-घर जारकर BLO इकट्ठी करेंगे जानकारी