भिवानी:दो और तीन जनवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर हरियाणा बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध किया गया है. परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में दो और तीन जनवरी को धारा 144 लगाई गई है. परीक्षा केंद्रों के नजदीक सभी फोटो स्टेट की दुकानों को बंद कर दिया गया है. वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए बॉयोमेट्रिक हाजिरी के बदले आई स्कैनर लगाया गया है.
इस संबंध में बोर्ड के चेयरमैन डॉ जंगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रहेगी. इस परीक्षा में कुल 2 लाख 61 हजार 299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा नकल रहित हो इसके लिए एक दिन पहले ही सभी जिलों के ट्रेजरी में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र भेज दिए गए है. साथ ही मोटे तालों व बक्सों में ये परीक्षा होकर वापस बोर्ड में जमा होगी. दो जनवरी यानी कल पीजीटी की परीक्षा दोपहर बाद होगी. अगले दिन 3 जनवरी को पीआरटी व टीजीटी की परीक्षा होगी.
एचटेट की परीक्षा को लेकर 2 और 3 जनवरी को पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 254 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जबकि 279 परीक्षा केंद्र पीजीटी की परीक्षा के दौरान बनाये जायेंगे. बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा में परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था की गई है कि परीक्षा गृह जिले में ही होगी. सभी उपायुक्तों ने धारा 144 पूरे प्रदेश भर में लगा दी है. उन्होंने बताया कि 174 उड़नदस्ते बनाये गए हैं. जो कि नकल पर नकेल कसेंगे. साथ ही सभी जिले में हर केंद्र पर मॉनिटरिंग होगी. उसके लिए आज से ही बोर्ड प्रशासन लगा हुआ है. बोर्ड ने पूर्ण व्यवथा की है. मोबाइल भी परीक्षा केंद्र में काम नहीं करेंगे. इसके लिए जैमर भी लगाये गए है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने यमुनानगर जिले के 2 लोगों को दिया बेस्ट हाउसिंग प्रैक्टिस पुरस्कार
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि शादीशुदा महिलाओं को केवल मंगलसूत्र, टिक्की, बिंदी लगाने की अनुमति होगी. वहीं सिख समुदाय के छात्र अपना धार्मिक निशान ले जा सकेंगे. परीक्षा केंद्र पर ए4 साइज के रंगीन पेपर पर रोल नबर ले कर जाने की अनुमति होगी.