भिवानी: देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शहर में आज दूसरे दिन भी कृष्ण जन्मष्टमी पर कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की गई है. आज विशेष रूप से वैष्णव सम्प्रदाय से जुड़े संत महात्माओं ने कृष्ण भगवान का व्रत रखा है. मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना की गई. वही व्रतधारी महिलाओं ने लोकगीत गाकर भगवान की पूजा करी.
भिवानी: दूसरे दिन भी छोटी काशी में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
दूसरे दिन भी कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की गई है. व्रतधारी महिलाओं ने लोकगीत गाकर भगवान की पूजा की.
कृष्ण जन्मष्टमी
पालने में झुलेंगे लड्डू गोपाल
मंदिरों में कृष्ण की प्रतिमा को सजाया गया और नए वस्त्रों से उनकी सजावट की गई है. वही मंदिरों में लड्डू गोपाल को स्नान करवा गया है. जिसके बाद उन्हें पालने में विराजमान किया गया है. आज रात्रि को 12 बजे तक लोग लड्डू गोपाल को पालना झुलाएंगे और उनकी पूजा कर व्रत रखेंगे और रात्रि को महाआरती के साथ अपना व्रत खोलेंगे. जिसके लिए सभी मंदिरों में तैयारियां जारी हैं.