भिवानी: 10 जनवरी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के दूसरे दिन यानी 10 जनवरी को बड़ी संख्या में महिला व पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. कतारों में लगने के बाद परीक्षार्थियों को गहन चेकिंग के बाद परीक्षा कक्षा में प्रवेश करने दिया गया.
बता दें कि हरियाणा में ग्राम सचिव परीक्षा में करीब 6 लाख 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. पहले दिन की परीक्षा में जींद जिले में उत्तर पुस्तिका को लेकर और एक-दो स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोग करने जैसी घटनाओं को छोड़कर परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करवाई गई है. हालांकि दूसरे दिन इस प्रकार का कोई मामला प्रथम पाली के पेपर में नजर नहीं आया.