हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दूसरे दिन भी जारी रहा भिवानी पुलिस का स्पेशल अभियान - भिवानी पुलिस अभियान दूसरा दिन

स्पेशल अभियान के तहत रात को भिवानी पुलिस ने गश्त की. इस दौरान आम जनता को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करने के बारे जागरूक किया गया.

second day of bhiwani police night domination campaign
दूसरे दिन भी जारी रहा भिवानी पुलिस का स्पेशल अभियान

By

Published : Oct 26, 2020, 11:50 AM IST

भिवानी:पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह के निर्देश अनुसार त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. इसी के तहत भिवानी पुलिस की ओर से जिले में विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है, जो कि दूसरे दिन भी जारी रहा.

अभियान के तहत रात को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए आम जनता को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करने के बारे जागरूक किया गया. वहीं यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती दिखाई.

ये भी पढ़िए:पानीपत सिविल अस्पताल में एक दिन की मासूम के शव को कुत्तों ने नोचा

वाहन के कागजात पूरे नहीं होने पर पुलिस ने 798 वाहनों की जांच की गई और जिनके कागजाद पूरे नहीं थे, उन वाहन चालकों के चालान कर 31 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 60 बोतलें बरामद की गई. इसके अलावा मास्क का प्रयोग न करने पर दो व्यक्तियों के चालान कर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details