भिवानी:पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह के निर्देश अनुसार त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. इसी के तहत भिवानी पुलिस की ओर से जिले में विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है, जो कि दूसरे दिन भी जारी रहा.
अभियान के तहत रात को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए आम जनता को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करने के बारे जागरूक किया गया. वहीं यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती दिखाई.