हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: शहर में जारी है ताबड़तोड़ सर्च अभियान, स्वतंत्रता दिवस को लेकर लिया गया फैसला - ताबड़तोड़ छापेमारी

भिवानी शहर में सुरक्षा एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. शहर के हर कोने में सर्च अभियान जारी है. ये सर्च अभियान स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए चलाया गया है.

छापेमारी और सर्च अभियान

By

Published : Aug 8, 2019, 11:29 PM IST

भिवानी:शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर उस समय हड़कंप मच गया. जब विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम सर्च अभियान के तहत छापेमारी करने पहुंची.

ये टीम हवाई पट्टी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ-साथ होटलों में भी पहुंची. टीम अधिकारियों ने बताया कि सर्च अभियान के तहत ये छापेमारी स्वतंत्रता दिवस और अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद शांति बनाए रखने के लिए की जा रही है.

भिवानी में सर्च ऑपरेशन

सर्च अभियान टीम में शामिल सीआईडी के एसआई सुनील कुमार और रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर उषा निरंकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर शांति बनाए रखने के लिए ये सर्च अभियान चलाया जा रहा है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अशांति ना हो. साथ ही रेलवे यात्रियों को भी ऐसे लोगों और उनके खाने-पीने के सामान से सावधान रहने और ऐसा कुछ दिखने या पता चलने पर पुलिस को सूचना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details