हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: एडवेंचर कैंप से लौटने पर स्काउट्स का विद्यालय में भव्य स्वागत - भिवानी 9 स्काऊट्स जीते

29 जनवरी से दो फरवरी तक पंचकूला के मोरनी हिल्स में एडवेंचर कैंप के आयोजन में सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 9 स्काऊट्स के जीतने पर विद्यालय ने उनका भव्य स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया.

Scouts receive a grand welcome at school When they all return to school
एडवेंचर कैंप से लौटने पर स्काऊट्स का विद्यालय में भव्य स्वागत

By

Published : Feb 4, 2021, 12:26 PM IST

भिवानी: 29 जनवरी से दो फरवरी तक पंचकूला के मोरनी हिल्स में एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 9 स्काऊट्स ने भाग लिया. स्काऊट मास्टर संदीप कुमार की अगुवाई में विद्यालय के 9 स्काऊट्स ने एडवेंचर गतिविधियों में भाग लिया.

ये भी पढ़ें-'तारे जमीन पर' के विजेता बने गुरुग्राम के बिरेन डांग, इनाम में मिले 10 लाख रुपये

सेठ किरोड़ीमल विद्यालय के स्काऊट्स ने सांस्कृतिक गतिविधियों व अन्य कार्यक्रम में पुरस्कार भी प्राप्त किया. बच्चों ने वहां अनुशासन का उत्तम परिचय भी दिया. इसी के तहत स्काऊट्स टीम का विद्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. साथ ही उन्हे सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details