भिवानी: हर साल 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाया जाता हैं. विज्ञान सप्ताह के तहत भिवानी के विज्ञान क्लब द्वारा तीन दिवसीय विज्ञान दिवस का आयोजन करवाया जा रहा हैं. इस विज्ञान सप्ताह के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद, वैज्ञानिक कविता पाठ, स्लोग्न और व्याख्यान प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें न केवल विज्ञान, बल्कि अन्य विषयों की छात्र-छात्राएं भी भाग ले रहे हैं.
बता दें कि भारत के नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक प्रो. सीवी रमन की ओर से रासायनिकों की आणविक संरचना को लेकर की गई खोज के चलते वर्ष 1986 से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है. इसी के तहत भिवानी में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.