हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेशनल साइंस डे: भिवानी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन - भिवानी विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन

भिवानी में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई कॉलेजों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.

science exhibition bhiwani
भिवानी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Feb 26, 2021, 4:27 PM IST

भिवानी: हर साल 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाया जाता हैं. विज्ञान सप्ताह के तहत भिवानी के विज्ञान क्लब द्वारा तीन दिवसीय विज्ञान दिवस का आयोजन करवाया जा रहा हैं. इस विज्ञान सप्ताह के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद, वैज्ञानिक कविता पाठ, स्लोग्न और व्याख्यान प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें न केवल विज्ञान, बल्कि अन्य विषयों की छात्र-छात्राएं भी भाग ले रहे हैं.

बता दें कि भारत के नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक प्रो. सीवी रमन की ओर से रासायनिकों की आणविक संरचना को लेकर की गई खोज के चलते वर्ष 1986 से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है. इसी के तहत भिवानी में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.

नेशनल साइंस डे: भिवानी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

इस मौके पर मॉडल प्रस्तुत करने वाली छात्राओं ने बताया कि विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित इस प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना और विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना हैं, ताकि छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति समझ पैदा हो.

ये भी पढ़िए: अनोखा विरोध प्रदर्शन: किसान ने पहले अपनी फसल काटी, फिर खेत में सिर के बल किया योग

इस मौके पर छात्राओं ने अपने प्रस्तुत किए गए मॉडलों के बारे में भी गहनता से जानकारी दी. वर्तमान में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता संबंधी बिंदुओं पर भी विज्ञान पखवाड़े में चर्चा की गई कि किस प्रकार कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details