हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में खुले पहली से 9वीं कक्षा के लिए स्कूल, बच्चे और अभिभावक खुश

हरियाणा में आज से पहली से नौवीं तक (School Reopen In Haryana) के स्कूल खुल गए हैं. जिसे लेकर शिक्षण संस्थानों ने लगभग पूरी तैयारियां कर ली हैं. स्कूल खुलने के बाद बच्चें और अभिभावक काफी खुश दिखाई दिए.

भिवानी में स्कूल खुले
हरियाणा में स्कूल खोलने की गाइडलाइन

By

Published : Feb 10, 2022, 5:25 PM IST

भिवानी: हरियाणा सरकार ने आज यानी गुरुवार से पहली से नौवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोलने का फैसला (Schools open in Haryana) किया है. हालांकि, कक्षाओं में कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. छोटे बच्चों के स्कूल खुलने के बाद स्कूल में रौनक में लौटने लगी है. खास बात ये है कि स्कूल खुलने से बच्चों के साथ अभिभावकों व अध्यापक काफी खुश दिखाई दिए.

एक जनवरी को हरियाणा में पहली से 12वीं के बच्चों की ठंड के चलते 10 जनवरी तक छुट्टी की गई थी, पर कोरोना और ऑमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन ने छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने का फैसला लिया था.अभिभावकों, पंचायतों व निजी स्कूल संचालकों के दबाव के चलते 10वीं से 12वीं के स्कूल एक फरवरी से खोल दिये गए. इसके बाद प्राइवेट स्कूल संचालकों ने छोटे बच्चों के स्कूल खोलने का दबाव सरकार पर बनाया था. जिसके बाद आज से नर्सरी से 9वीं तक के भी स्कूल खोले गए. छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने को लेकर सरकारी और निजी स्कूलों में तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गुरुवार से खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल, अभिभावकों के चेहरों पर लौटी रौनक

कक्षाओं में उपस्‍थ‍ित होने वाले सभी छात्रों को एसओपी सहित सख्त कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता होगी. कोविड-19 एसओपी के तहत अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग, वैकल्पिक बैठने की व्यवस्था, छात्रों को फेस मास्क पहनना और हैंड सैनिटाइजर रखना आवश्यक है. स्कूल अध्यापकों ने बताया कि छोटे बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस ली जाती थी पर बच्चे प्रॉपर तरीके से पढ़ नहीं पाते थे. वहीं आज पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चे काफी खुश दिखाई दिए. बच्चों ने बताया कि वो घर पर अच्छे से पढ़ नहीं पाते थे.अब स्कूल खुलने से बेहद खुश है. वहीं अभिभावकों ने कहा कि बच्चे घर पर ऑनलाइन पढ़ने की बजाय गेम या कार्टून देखने लगते थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details