भिवानी: हरियाणा सरकार ने आज यानी गुरुवार से पहली से नौवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोलने का फैसला (Schools open in Haryana) किया है. हालांकि, कक्षाओं में कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. छोटे बच्चों के स्कूल खुलने के बाद स्कूल में रौनक में लौटने लगी है. खास बात ये है कि स्कूल खुलने से बच्चों के साथ अभिभावकों व अध्यापक काफी खुश दिखाई दिए.
एक जनवरी को हरियाणा में पहली से 12वीं के बच्चों की ठंड के चलते 10 जनवरी तक छुट्टी की गई थी, पर कोरोना और ऑमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन ने छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने का फैसला लिया था.अभिभावकों, पंचायतों व निजी स्कूल संचालकों के दबाव के चलते 10वीं से 12वीं के स्कूल एक फरवरी से खोल दिये गए. इसके बाद प्राइवेट स्कूल संचालकों ने छोटे बच्चों के स्कूल खोलने का दबाव सरकार पर बनाया था. जिसके बाद आज से नर्सरी से 9वीं तक के भी स्कूल खोले गए. छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने को लेकर सरकारी और निजी स्कूलों में तैयारी पूरी कर ली गई हैं.