भिवानी: 15 अक्टूबर से अनलॉक 5.0 के नए नियम लागू हो गए हैं. इसके तहत केंद्र सरकार ने सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क खोलने की अनुमति दी है. साथ ही स्कूल खोलने को लेकर भी राज्यों को फैसले लेने की छूट दी गई थी, इसके तहत गुरुवार से हरियाणा में स्कूल खुल गए हैं.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से हरियाणा में छठी से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए हैं. अगर बात भिवानी जिले की करें तो भिवानी में सभी तरह की एहतियात बरतते हुए ज्यादातर स्कूलों को खोल दिया गया है. 6 महीने बाद स्कूल खुलने से विद्यार्थियों के चेहरे खिले नजर आए. स्कूल पहुंची छात्राओं ने कहा कि 6 महीने बाद स्कूल आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.
छात्रा हर्षिता ने कहा कि लंबे समय बाद उन्हें स्कूल आकर अच्छा लग रहा है. उन्हें फेस-टू-फेस पढ़ाई कर अच्छा लग रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई ठीक तो थी, लेकिन उससे उनके डाउट क्लीयर नहीं हो पा रहे थे. वहीं दूसरी छात्रा मुस्कान ने कहा कि अब जब स्कूल खुल गए हैं तो उन्हें दोगुनी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी होगी.