भिवानी: हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया 20 जुलाई से आरंभ हो चुकी है.
मंत्रालय ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 दिसंबर किया गया है. उन्होंने बताया कि इस स्कीम के लिए फ्रैश छात्रवृति के तथा रिन्यूअल के पात्र छात्र-छात्राएं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं. फ्रैश छात्र-छात्राओं की मेरिट कट ऑफ बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. इस संबंध में दिशा निर्देश नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in पर उपलब्ध है.