हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: स्वच्छता को लेकर गांव-गांव चलेगा अभियान, सरपंच करेंगे ई-रात्रि चौपाल - स्वतंत्रता दिवस भिवानी गांव

उपायुक्त प्रीति ने बताया कि यह अभियान आठ अगस्त से शुरु होगा जो कि 15 अगस्त तक एक सप्ताह चलेगा. अभियान के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

sawachta abhiyan in villages of bhiwani
भिवानी: स्वच्छता को लेकर गांव-गांव चलेगा अभियान

By

Published : Aug 7, 2020, 3:28 PM IST

भिवानी:गांवों को स्वच्छ बनाने को लेकर जिला की सभी ग्राम पंचायतों में आठ से 15 अगस्त 2020 तक साप्ताहिक गंदगी मुक्त भारत अभियान का आयोजन चलाया जाएगा. इसमें स्वच्छता को हमारे व्यवहार में ढ़ालने पर जोर दिया जाएगा. अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने ये जानकारी देते हुए बताया कि राज्य परियोजना समन्वयक एवं विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार गांवों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए व्याप्त स्तर पर यह अभियान चलाया जाएगा.

जिले में चलेंगे विभिन्न स्वच्छता अभियान

उपायुक्त प्रीति ने बताया कि यह अभियान आठ अगस्त से शुरु होगा जो कि 15 अगस्त तक एक सप्ताह चलेगा. अभियान के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव की पूरी सावधानी बरती जाएगी तथा सरकार के निर्देशों की पालना की जाएगी.

ई-रात्रि चौपाल का होगा आयोजन

उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को सरपंचों द्वारा ई-रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा. नौ अगस्त को सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान में गांव का मुखिया सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करवाने का काम करेंगे. इसी प्रकार से 10 अगस्त को सार्वजनिक जगहों और भवनों की सफाई में श्रमदान किया जाएगा. 11 को स्वच्छता वॉल पेंटिग करवाई जाएंगी, 12 को सभी गांवों में पर्यावरण की शुद्धता एवं स्वच्छता के चलते श्रमदान से पौधारोपण किया जाएगा.

स्कूली बच्चें भी लेंगे हिस्सा

वहीं 13 अगस्त को कक्षा छह से 8वीं और कक्षा नौंवी से 12 के विद्यार्थियों के बीच गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर ऑनलाईन पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 14 अगस्त पीएचसी सेंटरों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओडीएफ प्लस को लेकर आम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इस बारे में अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने जिला के सभी सरपंचों को इन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़िए:बड़ी राहत: हरियाणा में एग्रीकल्चर बेस्ड इंडस्ट्रीज को मिलेगी सस्ती बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details