हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने को लेकर सर्व समाज का प्रदर्शन - bhiwani news

बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख पोतने के सूत्रधार के खुलासे की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है.

सर्व समाज के लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Apr 30, 2019, 10:25 PM IST

भिवानी: रेलवे स्टेशन स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले में सर्व समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. सर्व समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर मामले में संलिप्त मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तीन दिन में खुलासा नहीं होने पर सर्व समाज के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. हांलाकि इस मामले का खुलासा करके पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन अधिकार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष विजय गुरावा ने कहा है कि बीती 12 और 13 अप्रैल की रात को स्टेशन के नजदीक बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख पोतने के पीछे के सूत्रधार समाज के सामने उजागर होने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details