भिवानी: रविवार को हरियाणा सरकार द्वारा बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के धरने व क्रमिक अनशन को सर्व कर्मचारी ने उनकी गैर मौजूदगी में संभाला. उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया. कर्मचारियों का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा ने किया.
कला अध्यापक संघ के प्रवीण कुमार और रोडवेज संघ के वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र दिनोद ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा ना ले. समय रहते सभी पीटीआई अध्यापकों को बिना शर्त बहाल करे. उन्होंने कहा कि साल 2010 में हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने सारी प्रक्रिया पूरी करके ही लगे थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता दिखाते हुए उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब दोबारा से टेस्ट रखवाकर अपनी मनमानी करने पर उतारू है.