हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन - भिवानी सर्व कर्मचारी संघ विरोध प्रदर्शन

भिवानी में सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि तमाम सरकारी विभागों में निजीकरण किया गया है जो आम जनता और कर्मचारियों के हित में नहीं है.

sarv karamchari sangh protested against government in bhiwani
भिवानी: निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 11, 2020, 3:22 PM IST

भिवानी: बुधवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कार्यकारी अभियंता को मांग पत्र सौंपा.

सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि तमाम सरकारी विभागों में निजीकरण किया गया है, जो आम जनता और कर्मचारियों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार विभागों में निजीकरण करके अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाहती है, इसलिए सर्व कर्मचारी संघ इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है और एक्सईएन के माध्यम से एसीएस को ज्ञापन दिए गए हैं.

ये भी पढ़िए:भिवानी में मेडिकल के छात्रों ने फूंका हरियाणा सरकार का पुतला

उनका कहना है कि अगर फिर भी निगम, मैनेजमेंट और सरकार नहीं मानती है तो 18 नवंबर को सर्कल स्तर पर प्रदर्शन करके अधीक्षक अभियंताओं को ज्ञापन दिए जाऐंगे. प्रदर्शन के बाद सभी सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिला कन्वेंशन में भी भाग लिया.

बता दें कि इस प्रदर्शन में ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सर्कल, सिटी यूनिट, सब अर्बन यूनिट और टी.एण्ड.सी डिविजन के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details