भिवानी: कर्मचारियों ने 26 नवंबर की हड़ताल को लेकर कर्मचारियों ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी. सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रेस प्रवक्ता संदीप सांगवान ने कहा कि किसानों अपना धरना प्रदर्शन शांति पूर्ण कर रहे हैं. लेकिन सरकार किसानों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल जोरों से हो रही है.
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए कर्मचारियों ने पूरी तैयारी में है लेकीन सरकार दिल्ली जाने से रोक रहे है. कर्मचारी नेता और राज्य के प्रेस प्रवक्ता संदीप सांगवान ने कहा कि 26 नवम्बर के लिए कर्मचारी हड़ताल के लिए कर्मचारी पहले से तैयार है.
संदीप सांगवान ने कहा कि आज हरियाणा का कर्मचारी पंजाब के समान वेतनमान की मांग कर रहा है. कर्मचारियों को पक्की नौकरी दी जाए. आज कर्मचारी कच्चे लगाए जा रहे हैं. उनका लगतार शोषण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेट्स, जवाब में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
सदीप सांगवान ने कहा कि कर्मचारियों की पेंशन बहाली की मांग काफी दिनों से है लेकिन उन्हें पेंशन नही दी जा रही है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि नेता एक बार चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें पेंशन मिलती है लेकिन कर्मचारी कई वर्षों तक डयूटी देने के बावजूद उन्हें पेंशन नही दी जाती. इन सभी मुद्दों को लेकर हड़ताल पर है हम.