हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन - कर्मचारी हड़ताल भिवानी

कर्मचारियों ने 26 नवंबर की हड़ताल को लेकर पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी. सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रेस प्रवक्ता संदीप सांगवान ने कहा कि किसानों अपना धरना प्रदर्शन शांति पूर्ण कर रहे हैं

SKS protest in bhiwani for their demands
भिवानी में अपनी मांगे को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 26, 2020, 6:20 PM IST

भिवानी: कर्मचारियों ने 26 नवंबर की हड़ताल को लेकर कर्मचारियों ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी. सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रेस प्रवक्ता संदीप सांगवान ने कहा कि किसानों अपना धरना प्रदर्शन शांति पूर्ण कर रहे हैं. लेकिन सरकार किसानों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल जोरों से हो रही है.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए कर्मचारियों ने पूरी तैयारी में है लेकीन सरकार दिल्ली जाने से रोक रहे है. कर्मचारी नेता और राज्य के प्रेस प्रवक्ता संदीप सांगवान ने कहा कि 26 नवम्बर के लिए कर्मचारी हड़ताल के लिए कर्मचारी पहले से तैयार है.

संदीप सांगवान ने कहा कि आज हरियाणा का कर्मचारी पंजाब के समान वेतनमान की मांग कर रहा है. कर्मचारियों को पक्की नौकरी दी जाए. आज कर्मचारी कच्चे लगाए जा रहे हैं. उनका लगतार शोषण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेट्स, जवाब में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

सदीप सांगवान ने कहा कि कर्मचारियों की पेंशन बहाली की मांग काफी दिनों से है लेकिन उन्हें पेंशन नही दी जा रही है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि नेता एक बार चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें पेंशन मिलती है लेकिन कर्मचारी कई वर्षों तक डयूटी देने के बावजूद उन्हें पेंशन नही दी जाती. इन सभी मुद्दों को लेकर हड़ताल पर है हम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details