भिवानी: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में आंदोलनरत महिला पहलवानों के समर्थन में कई संगठन उतर चुके हैं. पहलवानों के समर्थन में दिल्ली में आयोजित महापंचायत में शामिल होने जा रहे कई संगठनों को रोकने, उन्हें गिरफ्तार करने और महिला पहलवानों को जबरदस्ती उठाकर उन पर संगीन मुकदमे दर्ज करने के विरोध में एक बार फिर से सोमवार को भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया.
युक्त किसान मोर्चा भिवानी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा. इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश, कमल प्रधान ने कहा कि 28 मई को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली से महिला पहलवानों के समर्थन में जाने वाले किसानों एवं महिलाओं को गिरफ्तार किया. इस दौरान दिल्ली में महिला खिलाड़ियों के साथ बर्बरता भी की गई, जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली केंद्र और राज्य सरकार को आगाह करते हैं कि वह अपनी तानाशाही हरकतों से बाज आए नहीं तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा-जजपा के लोगों का बहिष्कार करने पर मजबूर होना पड़ेगा.