हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी सफाई कर्मचारियों ने किया कृषि मंत्री जेपी दलाल के घर का घेराव - नगर पालिका कर्मचारी प्रदर्शन भिवानी

नगर पालिका कर्मचारियों ने आज अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास का घेराव किया. उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया है.

JP Dalal house bhiwani
भिवानी सफाई कर्मचारियों ने किया कृषि मंत्री जेपी दलाल के घर का घेराव

By

Published : Feb 5, 2021, 1:25 PM IST

भिवानी: नगरपालिका कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास का घेराव किया है. उन्होंने अपनी 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया है. साथ ही कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और उनकी मांगों को जल्द पूरा किये जाने की मांग की गई.

कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो हमारी आगामी रणनीति मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करने की होगी. कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि आज हमारी लंबित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय मंत्री के आवास का घेराव कर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल व 25 अगस्त को सरकार के साथ जो समझौते हुए थे उनको जल्द से जल्द लागू किया जाए.

ये भी पढ़े:पानीपत: कूड़ा अलग करने के लिए 27 करोड़ का टेंडर जारी, मेयर को नहीं जानकारी

बता दें कि बिजली, पानी व किसान जितने भी यह आंदोलन देश व प्रदेश में हो रहे हैं इनके प्रति सरकार अपनी हठधर्मिता अपनाए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होनें कहां कि सरकार को कड़ा रुख छोड़कर कर्मचारियों के साथ बातचीत करना चाहिए और उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details