भिवानी:जिले की हालु बाजार स्थित मिठाई दुकाने के मालिक से फिरौती मांगने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये दोनों आरोपी सैंडी गैंग के सदस्य हैं. 10 लाख की फिरौती ना देने पर उनकी दुकान पर सैंडी गैंग के गुर्गों द्वारा नकली पिस्तौल से दहशत फैलाने की कोशिश की थी. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हालांकि पुलिस के आने से ही पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए थे.
इस मामले में शुक्रवार को दोनों आरोपियों को भिवानी सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश रोहित और आलोक भिवानी के ही रहने वाले हैं. पुलिस उनका पिछला रिकॉर्ड खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार 16 नवंबर की रात रोहित और आलोक ने प्यारे लाल हलवाई की दुकान पर फोन करके 10 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी.
पुलिस के मुताबिक फिरौती ना देने पर अगले कुछ ही मिनटों में सैंडी गैंग के बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंच गए और दहशत फैलाने की मंशा से नकली पिस्तौल से फायर भी कर दिए. यहां तक कि उन लोगों ने सब्जी के भरे हुए पतीलों के ढक्कन भी जमीन पर फेंक दिए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.