भिवानी: हरियाणा में इन दिनों सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं. यही नहीं मांगें पूरी ना होने पर आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने काली दीवाली मनाकर विरोध प्रदर्शन (safai karamchari protest in Bhiwani) किया. सफाई कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर और काले झंडे के साथ शहर में प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी भी दी कि सफाई कर्मचारियों का आंदोलन जितना लंबा होगा, सरकार को उतना ही खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन में अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन दिया है.
सफाई कर्मचारियों की मांगे:बता दें कि सफाई कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन (kali diwali in haryana) किया है. जिसमें रोजगार निगम भंग करने, समान काम-समान वेतन, ठेकों को समाप्त कर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों सहित सभी कच्चे सफाई और सीवर कर्मचारियों को पक्का किया जाने, नियमित भर्ती किए जाने, अनियमित कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया पॉलिसी में शामिल किए जाने, अनुबंध और विभिन्न प्रकार के ठेकों पर लगे कच्चे कर्मचारियों को गुेजुएटी का लाभ दिए जाने समेत कई मांगे शामिल (Safai Karamchari Strike) हैं.