भिवानी:बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने शनिवार को पूरे प्रदेश में सासंदों के माध्यम से अपनी बहाली की मांग को लेकर एक साथ हल्ला बोला. भिवानी में तीन जिलों के सैकड़ों बर्खास्त पीटीआई ने बैनर लेकर थाली बजाते हुए सासंद निवास तक विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया.
सैकड़ों की संख्या में सडक़ों पर उतरे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों की मांग है कि सरकार इन्हें बहाल करे. अपनी मांग को लेकर बर्खास्त अध्यापक लघु सचिवालय से सासंद निवास तक रोष जताते हुए पहुंचे. हालांकि सासंद आवास पर पुलिस ने इन्हे बाहर रोकने की कोशिश की, लेकिन धक्का देते हुए अंदर घुस गए और वहीं धरना देने लगे. सासंद धर्मबीर सिंह ने इन अध्यापकों की मांग को सीएम मनोहरलाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और साथ ही संसद सत्र शुरू होते ही इनकी मांग उठाने का भी भरोसा दिया.