भिवानी: लघु सचिवालय के बाहर चल रहे बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों के धरने को 52वां दिन हो चुका है. सभी कर्मचारियों सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों की अध्यक्षता अजीत कुमार पीटीआई ने की.
इस दौरान बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने कहा कि आज सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा प्राईमरी टीचर एसो. हेमसा, हसला, सलाह, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक महासंघ, वन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने शिरकत की.
इस दौरान बर्खास्त शिक्षक मा. वजीर सिंह ने कहा कि सरकार 1983 पीटीआई का परीक्षा ले रही है. जिसकों कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. कर्मचारियों का सरकार लगातार शोषण करती आ रही है. आज हरियाणा शारीरिक शिक्षक सड़कों पर अपनी बहाली की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने सभी विधायकों, मंत्रियों यहां तक कि मुख्यमंत्री तक को गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाए उनको कुछ नहीं मिला है. अगर सरकार ने उनकी मांग को अनसुना किया तो ये उनके लिए अच्छा नहीं होगा. आने वाले सभी चुनाव जनसभाओं में सरकार की पोल खोली जाऐगी. उनकी कथनी व करनी में बड़ा अंतर है. वे अपनी बातों से लगातार पीछे हटते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए:राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले रोहतक में मनाई गई दिवाली, जलाए गए 11 हजार दीये