भिवानी: पूरे प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन जारी है. भिवानी में पिछले दो महीने से निकाले गए पीटीआई टीचर धरने पर बैठे हैं. ये पीटीआई टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं. इस बीच इन पीटीआई टीचरों को मजदूर कर्मचारी शोषण मुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया है.
इस प्रदर्शन में 38 मृतक पीटीआई के परिवारों की खस्ता हालत की तरफ सरकार की अनदेखी के खिलाफ रोष प्रकट किया गया. इस मौके पर शारीरिक शिक्षक संघ के नेता जगदीश जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर सबसे पहले मृतक पीटीआई के परिवारों को मिल रहे वेतन को बहाल करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विधायक शक्तियां लाकर इनको एक जून 2020 से पुन: बहाल करें. अगर सरकार पीटीआई अध्यापकों को बहाल नहीं करती है तो ये सभी अध्यापक खाप पंचायतें, राजनीतिक संगठन, कर्मचारी संगठन, युवा क्लबों के माध्यम 2024 के चुनाव में हरियाणा सरकार की कब्र खोदने का काम करेंगे.