भिवानी: मुक्केबाज सचिन सिवाच ने सैफ खेलों में देश का नाम रौशन किया है. सचिन ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि ये खेल 1 से 10 दिसंबर तक आयोजित हुए थे.
सचिन ने फाइनल राउंड में बांग्लादेश को 5-0 से हराया है. कोच संजय श्योराण ने बताया कि मुक्केबाज सचिन सिवाच 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए होने वाली ट्रायल में 57 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेंगे.
'सचिन का हुआ जोरदार स्वागत'
मुक्केबाज सचिन सिवाच का अकादमी में पहुंचने पर अकादमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता, डॉ. एलबी गुप्ता, महासचिव प्रीतम दलाल समेत अनेक खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं सचिन सिवाच ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व कोच संजय श्योराण को दिया.
बता दें कि विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (64 किग्रा) की अगुआई में सात भारतीय मुक्केबाजों ने शनिवार को दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया था. कौशिक ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाते हुए श्रीलंका के पूनाविला विदानालागे पर सेमीफाइनल में 5-0 से जीत हासिल की.
ये भी पढ़िए:भिवानी के किसानों के लिए राहत की बारिश, फसलों को होगा फायदा
सचिन सिवाच (56 किग्रा), अंकित खटाना (75 किग्रा), विनोद तंवर (49 किग्रा) और गौरव चौहान (91 किग्रा) पुरूष वर्ग के चार मुक्केबाज हैं जिन्होंने फाइनल में प्रवेश किया. वहीं एस कलाईवानी ने महिला 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई. फाइनल सोमवार को खेले जायेंगे. प्रवीण (60 किग्रा) पहले ही ड्रॉ की बदौलत फाइनल में पहुंच चुके हैं.